जालौन

शराब के लिये पैसे नही दिये तो पति ने पत्नी के बेचे जेवरात

जालौन(उरई)। शराब के पैसों के लिए पति ने पत्नी के सोने चांदी के आभूषणों को बेच दिया। जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पति की प्रताड़ना से पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के कछोरन निवासी डोली पत्नी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उनके पति धर्मेंद्र को शराब की लत लगी हुई है। वह स्वयं शराब पीते हैं तथा साथियों को घर बुलाकर शराब पिलाते है। शराब पीने व पिलाने से मना करने पर वह आये दिन मारपीट करते हैं। महिला ने बताया कि उन्होंने 10 जून शराब के लिए पैसा न देने पर उनके साथ मारपीट की जब ससुर संतोष बचाने आये तो उनके साथ भी मारपीट कर दी। जब पुलिस आयी तो गल्ती मना कर मामला शांत कर लिया। इसके बाद 11 जून को फिर से मारपीट कर दी। महिला का आरोप है कि उनके पति ने उनके सोने चांदी के आभूषण को बेच दिया है तथा उन्हें व परिवार को जान से मार कर भाग जाने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपित पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button