कोंच

सेठ वीरेंद्र महाविद्यालय में शोकसभा का किया आयोजन

जालौन(उरई)। पूर्व प्राचार्य के निधन पर सेठ वीरेंद्र कुमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें नम आंखों से पूर्व प्राचार्य को याद कर दिवंगत की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की गई। महाविद्यालय के अध्यक्ष नितिन मित्तल ने उन्हें याद करते हुए कहा कि डॉ. अभय करन सक्सेना ने महाविद्यालय के पहले प्राचार्य के रूप में मानक स्थापित किया था। जिसमें उत्कृष्ट शिक्षा, अनुशासन और विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान आदि विशेष थे। जिनका अनुसरण महाविद्यालय आज तक कर रहा है। आज महाविद्यालय जिस मुकाम तक पहुंचा है वह उनकी ही प्रेरणा से संभव हुआ है। अंत में उपस्थित सभी स्टॉफ ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत की आत्म शांति एवं परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। इस मौके पर अवधेश दीक्षित , डॉ. सोमेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. ओसाफ अंसारी, डॉ. सचिन अवस्थी, चंद्रभान मिश्रा, नीरेंद्र नायक, उदयभान सिंह, मंगल सिंह, कुसुमलता सक्सेना, राजकुमार याज्ञिक आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button