कोंच

मारपीट के मामले में पुलिस पर कार्यवाही न करने की सीओ से की शिकायत

कोंच(जालौन)। खेत में जानवर घुसाकर फसल नष्ट कर देने का विरोध करने पर मारपीट किये जाने के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने की सीओ से शिकायत कर पीड़ित ने कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।
कैलिया निवासी वीरपाल सिंह पुत्र स्व विजय बहादुर सिंह ने गुरुवार को सीओ शैलेन्द्र वाजपेयी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे वह अपने खेत पर तिली की फसल की रखवाली कर रहा था तभी गांव के ही तीन लोगों ने अपने जानवर उसके खेत में जबरन घुसा दिए जिसके चलते खेत में जानवरों ने तिली की फसल नष्ट कर दी।वीरपाल ने बताया कि उसने जब विरोध किया तो उक्त लोगों ने मिलकर गाली गलौज कर लात घूसों से उसे बुरी तरह मारापीटा और थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।वीरपाल ने सीओ को बताया कि घटना के तुरंत बाद वह घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की।वीरपाल ने सीओ से उक्त मामले को लेकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button