उरई

सड़क सुरक्षा के 10 दिवसीय कार्यक्रम के आखिरी दिन निकाली गई जागरूकता रैली

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। मुखमंत्री के प्रमुख कार्यक्रमों के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के 10 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत जनपद में आखिरी दिन माध्यमिक विद्यालयों में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम एवं तंमाकू निषेध दिवस के अंतर्गत जनपद के विद्यालयों द्वारा एनसीसी व स्काउट के छात्रों द्वारा आम जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों एवं तंबाकू से होने वाली हानियों की जानकारी दी गई । उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मुख्यालय उरई मैं टाउन हॉल से एक भव्य रैली का आयोजन किया गया । जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज उरई की एनसीसी के छात्र व अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । रैली का शुभारंभ जनपद के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया । रैली में जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक असीम चैधरी , ए आरटीओ , इं अजय इटोरिया ,कुलदीप कुमार गुप्ता, एनसीसी प्रभारी अनिरुद्ध सिंह , डॉ तृप्ति ,महेश ,ममता स्वर्णकार आलीम तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे । व छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा एवं तंबाकू निषेध दिवस से संबंधित पंपलेट आम लोगों को जागरूक करने हेतु वितरित किए।

Related Articles

Back to top button