कोंच

चकरोड पर अबैध रूप से कब्जा किये जाने की शिकायत की

कोंच(जालौन)। सरकारी चकरोड पर अबैध रूप से कब्जा किये जाने की एसडीएम से शिकायत कर कार्यवाही किये जाने की मांग की।
नगर के मुहल्ला भगत सिंह नगर निवासी शिवराम पुत्र हरप्रसाद ने शुक्रवार को एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मौजा कोंच बदनपुरा में गाटा संख्या 894 पर वह भूमिधर मालिक काबिज है।उक्त गाटा संख्या पर आने जाने के लिए सरकारी चकरोड नियत है।पड़ोसी दो काश्तकारों ने ताकत की दम पर जबरन अबैध रूप से उक्त चकरोड पर कब्जा कर लिया है जिससे उसे अपने खेत पर कृषि यंत्र लाने ले जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है, और अगर वह अगल-बगल के चकरोड के रास्ते अपने खेत पर जाता है तो उक्त दबंग व्यक्ति गाली गलौज कर लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं।शिवराम ने उक्त मामले को लेकर एसडीएम से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button