अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन। गोरक्षा के कार्य में सक्रियता को देखते हुए श्रीराधाकृष्ण गौरक्षा सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह ने मोहल्ला मुरली मनोहर निवासी आलोक शिवहरे को संगठन का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। उनके मनोनयन पर उनके समर्थकों ने हर्ष व्यक्त कर मिष्ठान वितरण किया। इस दौरान आलोक शिवहरे ने बताया कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है उस वह जिम्मेदारी के साथ पूरा करेंगे। गोरक्षा हित के कार्यों को आगे बढ़ाने के साथ ही गोवंश की दशा सुधारने का भी प्रयास वह टीम के साथ मिलकर करेंगे। इस मौके अरविंद सिंह कुशवाहा, लालन ताम्रकार, मनोज गुप्त, गोपाल पुरवार आदि मौजूद रहे।