सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग) द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिकों के वर्तमान में कक्षा 9, 10, 11 एवं 12 उत्तीर्ण पुत्र, पुत्रियों को आज मटर महोत्सव के दूसरे दिन राजकीय इण्टर कालेज उरई में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक रवि कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर 129 साइकिलों का वितरण किया गया।
इस दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी आरके चतुर्वेदी ने बताया कि विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं में हितलाभ का वितरण निरंतर किया जा रहा हैं। सभी निर्माण श्रमिक तत्काल अपना पंजीकरण किसी भी जन सेवा केन्द्र के माध्यम से कराकर योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। जिन लोगों द्वारा पूर्व में पंजीकरण कराये गये थे और उनका नवीनीकरण नही हुआ है, ऐसे श्रमिक भी अपना नवीनीकरण किसी भी जन सेवा केन्द्र के माध्यम से शीघ्र करा ले। श्रम अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत शासन द्वारा जनपद के हजारों श्रमिकों को 1 हजार की किस्त भी उनके खाते में सीधे हस्तांतरित की गयी हैं। जिसके लिये श्रमिक का पंजीकरण एवं अधतन रूप से नवीनीकृत होना आवश्यक हैं।
पंद्रह लाभार्थियों को पेंशन की स्वीकृति पत्र सीडीओ ने बांटे
उरई। गरीबों के साथ खड़ी प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत 5 जनवरी को प्रदेश के 98.284 लाख लाभार्थियों के खाते में जिसमें 56 लाख वृद्धजन 31 लाख निराश्रित महिला पेंशन तथा 11.17 लाख दिव्यांगजन एवं 11400 कुष्ठ रोगियों के खाते में 2955.36 करोड़ पेंशन की धनराशि जो अग्रिम जनवरी फरवरी-मार्च 2022 की होगी ऑनलाइन खाते में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा लाभार्थियों के खाते मे अंतरित किया गया अब इन तीनों पेंशन के लाभार्थियों को एक हजार रुपए प्रति माह की दर से पेंशन प्राप्त होगी। उक्त कार्यक्रम एनआईसी में उपस्थित सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी शिव सिंह एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास के साथ-साथ तीनों योजनाओं के 5-5 लाभार्थी उपस्थित थे। जिन्होंने मुख्यमंत्री के आशीर्वचन को सुना तथा इन्हें बड़े हुए पेंशन की स्वीकृति पत्र मुख्य विकास अधिकारी के हाथों प्रदान किया गया।
फोटो परिचय—
लाभार्थी को पेंषन स्वीकृति पत्र देते सीडीओ डा. अभय कुमार।



