कोंच(जालौन)। जनवरी माह शुरू होते ही सर्द हवाओं के साथ पड़ रही गलन भरी सर्दी से ठिठुर रहे गरीब वर्ग के लोग सर्दी से बचाब हेतु सरकारी इमदाद की आस लगाये हुए देखे जा रहे हैं।
बुधवार को कोंच क्षेत्र के तमाम दिव्यांग, वृद्ध व विधवा महिलाओं ने राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ मिलकर एसडीएम रामकुमार से अपनी गरीबी का हवाला देकर सर्दी से बचाब हेतु कंबलों की मांग की।मांग करने वालों में फहीम, दीपमाला, गीता, अरुण, प्रेमनारायण, सराफत अली, श्यामसुंदर कुशवाहा, रसूल कुरैशी, नितिन वर्मा, कमलेश राठौर, हारून कादरी, हरीश आदि शामिल रहे।