कोंच(जालौन)। प्रधान द्वारा खड़ंजा के ऊपर इंटरलॉकिंग कराये जाने की शिकायत करते हुए ग्रामीण ने एसडीएम से कार्यवाही करने की मांग की है।
कोंच ब्लॉक के ग्राम गोरा करनपुर निवासी प्रेमनारायण पुत्र परमेश्वरी ने बुधवार को एसडीएम रामकुमार को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वर्तमान समय में उसके घर के सामने खड़ंजा डला हुआ है लेकिन चुनावी रंजिश के चलते ग्राम प्रधान द्वारा उस खड़ंजे के ऊपर ही इंटरलॉकिंग कार्य कराया जा रहा है साथ ही उसके घर के सामने इंटरलॉकिंग कार्य भी पूर्ण नहीं कराया जा रहा है जिससे आवागमन में उसे परेशानी उत्पन्न होगी।वहीं प्रेमनारायण ने मुहल्ले के कुछ लोगों पर अपने घरों के बाहर आम रास्ते में अतिक्रमण किये जाने की भी शिकायत प्रार्थना पत्र में की है।