अभय प्रताप सिंह
मड़ावरा ललितपुर। तहसील मड़ावरा स्थित समुदाय स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मेडिकल बायो वेस्ट के निस्तारण में स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है। चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों की लापरवाही के चलते इस कचरे को चिकित्सालयों में इधर उधर फेंक दिया जाता है। जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा बना रहता है।
मड़ावरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदार लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। अस्पताल में रोजाना निकलने वाले बायो वेस्ट के निस्तारण को उचित प्रबंध नहीं हैं। अस्पताल परिसर के पीछे इन दिनों बायो वेस्ट खुले में बिखरा पड़ा रहता है। पट्टियां, सीरिंज, खाली बोतल, मवाद व खून से सनी रुइ के टुकड़े आदि मेडिकल कचरे के ढेर में शामिल रहते हैं। बायो मेडिकल वेस्ट को खुले में न फेंकने के सख्त निर्देश हैं। इसके बावजूद अस्पताल में इसका पालन नहीं हो पा रहा है। कचरा बीनने वाले बच्चे भी यहां पर इस खतरनाक कचरे को उठाते हुए देखे जा सकते हैं। मरीजों व तीमारदारों के मुताबिक यहां आस पास दुर्गंध आती है। कई बार शिकायत के बावजूद अधिकारियों व कर्मचारियों ने कुछ नहीं किया। जल्द ही आला अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।