जालौन

गल्ला व्यापार कल्याण समिति के अध्यक्ष बने प्रेमदास

जालौन (उरई)। कृषि उत्पादन मंडी समिति में आज गल्ला व्यापार कल्याण समिति का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें सभी 168 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। सम्पन्न हुए चुनाव में प्रेमदास भूरे मामा अध्यक्ष पद पर व महेन्द्र राठौर महामंत्री पद पर विजयी हुए। गल्ला व्यापार कल्याण समिति का आज गल्ला मंडी में स्थित कार्यालय में कार्यालय में चुनाव संपन्न हुआ। समिति के कोषाध्यक्ष पद फर मोहन कुशवाहा पहले ही निर्विरोध चुना जा चुका था। आज अध्यक्ष व महामंत्री के चुनाव थे। अध्यक्ष पद पर प्रेमदास गुप्ता उर्फ भूरे मामा एवं राजकुमार विश्नोई उर्फ राजू के बीच मुकाबला था।मंडी के 168 मतदाताओं को अपना अध्यक्ष चुनना था। सभी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 118 मतदाताओं ने प्रेमदास गुप्ता उर्फ भूरे मामा को वोट दिया तथा 49 मतदाताओं ने राजकुमार विश्नोई उर्फ राजू को वोट दिया जबकि 1 वोट अवैध रहा। राजू विश्नोई से 68 मत ज्यादा पाकर प्रेमदास गुप्ता ने जीत दर्ज की तथा अध्यक्ष बने। महामंत्री पद पर 3 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था। महेन्द्र कुमार को सबसे ज्यादा 78 वोट मिले जिन्हें महामंत्री पद पर विजयी घोषित किया गया जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ज्ञानेंद्र उर्फ संजू पाठक को 46 व धर्मेंद्र दीवौलिया को 43 वोट मिले। महामंत्री पद पर भी 1 वोट अवैध निकला। चुनाव सम्पन्न होने के बाद व्यापारियों ने अपने नये पदाधिकारियों को पहला पहना कर स्वागत किया तथा बधाई दी।

Related Articles

Back to top button