उरई

लोकअदालत शीघ, सस्ता व सुगम न्याय का वैकल्पिक मंच: तरुण सक्सेना

0 हरी झंडी दिखा प्रचार वाहन को किया रवाना

उरई(जालौन)। जनसामान्य के मध्य लोकदालतों एवं विधिक सेवा कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का प्रचार वाहन आज जिला मुख्यालय पहुंचा यहां जनपद न्यायाधीश श्री तरूण सक्सेना द्वारा उसे हरी झण्डी दिखाकर जनपद भ्रमण हेतु रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिला जज श्री सक्सेना ने कहाकि लोकअदालत शीघ, सस्ता व सुगम न्याय का वैकल्पिक मंच है। न्यायालय की भागदौड़ व लम्बी न्यायिक प्रक्रिया से बचने के लिये पक्षकार इसका लाभ उठा सकते है। इसमें विभिन्न प्रकार के सुलह योग वादों को अंगीकृत किया जाता है। इसी क्रम में आगामी दिनांक- 29 मई 2022 दिन रविवार को विशेष लोकअदालत का आयोजन किया गया है। इसमें आर्बिट्रेशन के मामलों का निस्तारण किया जायेगा।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेनू यादव द्वारा बताया गया कि सामान्य-जन को राष्ट्रीय लोकअदालत के सफल आयोजन के लिये सम्पूर्ण जनपद में मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रचार वाहन द्वारा संघन प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व इसके अधीनस्थ संचालित तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा दिनांक- 27 एवं 28 मई में 02 दिवस प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम तहसीलध्विकास खण्ड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत तहसील उरई, कोंच, कालपी, जालौन एवं माधौगढ़ एवं कदौरा, डकोर, कोंच, नदीगांव, माधौगढ़, रामपुरा, जालौन, कुठौंद व महेवा विकास खण्ड के विभिन्न ग्रामों में जायेगी । इस प्रचार अभियान में करीब एक दर्जन पैरालीगल वालंटियर्स को ड्यिूटी पर लगाया गया है। इसमें सर्वश्री अरविन्द कुमार पाण्डेय, वैभव विश्वकर्मा, राममोहन चतुर्वेदी, बृजेश सिंह चैहान, अनुराग स्वर्णकार, धर्मेन्द्र कुमार, जयसिंह चैधरी, बादाम सिंह यादव, विपिन बुधौलिया, श्रीमती स्नेशराजा, सीता तिवारी एवं शीलिमा आदि रहेगे।
जिला न्यायालय के प्रवेश द्वार पर प्रचार वाहन को रवाना किये जाते समय प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश जैगम उद्दीन, अपर जिला जज सुरेश चन्द्र, प्रकाश तिवारी, विजय बहादुर यादव, प्रशान्त कुमार, अपर कुटुम्ब न्यायाधीश श्रीमती अमृता शुक्ला, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अन्जू राजपूत, सिविल जज (सी0डि0) महेन्द्र कुमार रावत, सिविल जज (सी0डि0) एफटीसी0 शगजेन्द्र सिंह, सिविल जज जू0डि0 सुश्री ऋचा अवस्थी, न्यायिक मजिस्ट्रेट तुषार जायसवाल वाह्य न्यायालय कोंच के न्यायिक अधिकारी श्री पलाश गांगुली, जालौन के न्यायिक अधिकारी अर्नवराज चक्रवर्ती, सुश्री नेहा राजन और कालपी दीवानी न्यायालय की न्यायिक अधिकारी सुश्री रागिनी मिश्रा , सुभाष एवं ग्राम न्यायालय माधौगढ़ की न्यायाधिकारी सुश्री श्वेता यादव आदि सहित सभी न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- हरी झंडी दिखाते जिला जज

Related Articles

Back to top button