कोंच (जालौन)। गौशालाओं में एकत्रित गौवंशों के लिए भूसा की व्यवस्था किये जाने को लेकर शासन द्वारा भूसा दान यात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत ग्रामीणों से दान स्वरूप भूसा लिया जा रहा है।
शुक्रवार को नदीगांव विकास खंड के ग्राम सुलखना में डीसी मनरेगा अबधेश कुमार दीक्षित ने भूसा दान यात्रा कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को जागरूक कर भूसा दान कार्यक्रम के बारे में बताया और इस कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए उन्होंने ग्रामीणों को प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि गौवंशों की सेवा करना पुण्य का कार्य है।इस दौरान कई ग्रामीणों ने भूसा दान किया।इस मौके पर एडीओ पंचायत नरेश दुवे सचिव गंधर्व सिंह व ग्राम प्रधान अमोख सिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे। वहीं नदीगांव विकास खंड के ही ग्राम घिलौर में ग्रामीण वीरेंद्र सिंह, देशराज, बुद्धसिंह, रामशंकर,अरविंद, राजू, फूलसिंह, शीलू मनीष, मानसिंह आदि ने कुल 40 कुंतल भूसा दान किया।इस मौके पर प्रधान बुद्धसिंह, सचिव रामबिहारी, डॉ एसके सचान,वीरेंद्र सिंह कोटेदार,दीपेंद्र सिंह पंचायत सहायक,रामनारायण सफाई कर्मी आदि मौजूद रहे।उधर, कोंच विकास खंड के ग्राम पहाड़गांव में ग्रामीणों ने करीब 23 कुंतल भूसा एकत्रित कर दान किया।इस मौके पर प्रधान कपिलदेव, सचिव अनुज गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपांकर, कोटेदार रमाकांत गुप्ता आदि मौजूद रहे।