जालौन (उरई)। वामपंथी दलों की बैठक में मंहगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठाया गया। इस संबंध में सरकार द्वारा शीघ्र ही कोई कदम न उठाने पर कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की बात कही है। वहीं, बढ़ती मंहगाई को लेकर 31 मई को एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की रूपरेखा भी बनाई गई। वामपंथी दलों की बैठक मोहल्ला हरीपुरा में कामरेड कमलेश कुमार आचार्य के आवास पर सीपीएम के नगर अध्यक्ष मोहम्मद सलीम मसूदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कमलाकांत वर्मा ने कहा कि देश में हर चीज के दाम बढ़ चुके हैं। मंहगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। बेतहाशा बढ़ती मंहगाई से लोगों को दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो रहा है। यही सरकार 2014 से पूर्व तक मंहगाई को लेकर देश भर में बवाल किए थी। उस समय प्रधानमंत्री कई बार अपने संबोधनों में बढ़ती मंहगाई को देश के लिए घातक बताते थे। लेकिन सरकार बनाने के बाद मंहगाई का मुद्दा इनके ही एजेंडे से बाहर हो गया। बेरोजगारी की दर चरम पर है। लोगों को रोजगार देने के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। देश में जान बूझकर भेदभाव और नफरत का माहौल बनाया जा रहा है। लेकिन वामपंथी दल इसे कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से इस दिशा में शीघ्र कदम उठाने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की भी बात कही। इसके साथ ही कमलेश कुमार आचार्य ने बताया कि उक्त मुद्दों के साथ ही सभी को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से सस्ता अनाज उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम कार्यालय पर 31 मई को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर कामरेड फूल सिंह, आरिफ, एसएस आनंद, महेंद्र सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.