
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। मायके में रह रही विवाहिता ने पति से फोन पर बात करने के बाद छत के कुंडें में रस्सी फंसाकर खुदकुशी कर ली थी। मामले में पिता ने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज की मांग और पति पर बेटी को आत्म हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शाहगंज निवासी नबी मोहम्मद ने 27 अक्टूबर 2022 को बेटी तमन्ना (25) की शादी रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरा जागीर निवासी निवासी कासिम के साथ की थी। पिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद कुछ दिन तक तो सब ठीक ठाक रहा। इसके बाद पति कासिम, सास परवीन, जेठ हासिम व जेठानी जहांआरा उसे अतिरिक्त दहेज के लिए परेशान करने लगे। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने करीब दो वर्ष पूर्व बेटी को घर से निकाल दिया। जिसके बाद से बेटी उनके पास ही रह रही थी। इसको लेकर एक पारिवारिक वाद भी न्यायालय में विचाराधीन है। बेटी को कभी कभार उसका पति कासिम फोन कर धमकाता रहता था। आरोप लगाया कि रविवार की शाम भी पति ने बेटी को फोन कर उसे आत्म हत्या के लिए प्रेरित किया था। जिसके बाद से ही वह परेशान थी और दो घंटे बाद शाम करीब पांच बजे उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बाबत कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।


