
जालौन(उरई)। विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम शुरू हो गया है। जो लोग इन क्षेत्रों से संबंधित हैं और मतदाता बनना चाहते हैं, वे अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।
एसडीएम विनय कुमार मौर्य ने बताया कि विधान परिषद सदस्य के मतदाता बनने के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। स्नातक निर्वाचन के लिए आवेदक का संबंधित निर्वाचन क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य है। साथ ही एक नवंबर 2025 से कम से कम तीन वर्ष पूर्व भारत के किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। बताया कि वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन पत्र के साथ स्नातक अंतिम वर्ष की अंक तालिका व आधार कार्ड की छाया प्रति संलग्न करना होगा। आवेदन पत्र फार्म 18 जमा करते समय अंक तालिका या प्रमाण पत्र की मूल प्रति दिखाना अनिवार्य होगा। नगर क्षेत्र के लोग तहसीलदार कार्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदक क्षेत्र पंचायत कार्यालय (ब्लॉक) में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने के लिए दोनों ही स्थानों पर कांउटर खोले गए हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि छह नवंबर है। इसके पूर्व आवेदन जमा कर दें जिससे संबंधित मतदाता का नाम सूची में शामिल किया जा सके।



