
जालौन(उरई)। पानी की पाइप लाइन लीकेज होने से लगातार पानी बह रहा है और पानी की बर्बादी हो रही है। मोहल्ले के लोगों ने पानी की पाइपलाइन सही कराने की मांग करते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है।
नगर क्षेत्र निवासी जयनाराण वर्मा कछोरन ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके मोहल्ले में पानी की पाइन लाइन निकली है। इस पाइप लाइन में कुछ दिनों पूर्व लीकेज हो गया था। लीकेज होने के बाद से वहां लगातार पानी बह रहा है। जिससे पानी की बर्बादी हो रही है। पानी की लगातार लीकेज होने से वहां गड्ढा बन गया है और उसमें पानी भरा रहता है। लगातार गंदा पानी भरे रहने से मच्छर आदि भी पनप रहे हैं। इसकी शिकायत जल संस्थान में करने पर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम से लीकेज पाइप लाइन को दुरूस्त कराने की मांग की है।



