सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। जनपद जालौन के सभी क्षेत्रों में बिजली विभाग द्वारा लगातार बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर आज चेकिंग करने गए बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारी व विजिलेंस टीम के साथ लोगों ने मारपीट की व उनके दस्तावेज और मोबाइल भी छीन लिये जिसकी सूचना टीम ने उरई कोतवाली में दी है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
लगातार बिजली चोरी को देखते हुए बिजली विभाग बिजली चोरों पर लगाम लगाने के लिए छापामार कार्यवाही कर रही है व गांव गांव जाकर चेकिंग की जा रही है इसी क्रम में अवर अभियंता राहुल साहू अपनी बिजली विभाग की टीम व विजिलेंस की टीम के साथ ग्राम बरहा मैं चेकिंग करने पहुंचे और वहां कई घरों में बिजली चोरी पकड़ी जिस पर कार्रवाई करने की बात कह कर बिजली विभाग की टीम वहां से वापस लौट रही थी तो गांव के कुछ लोग आकर गाड़ी के सामने खड़े हो गए व बिजली विभाग की गाड़ियां रुकवाली जिसके बाद गाँव के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मारपीट कि और उनका रजिस्टर छीना जिसमें सारा लेखा-जोखा था यहां तक की उन गांव वालों ने बिजली विभाग की टीम के मोबाइल तक छीन लिए जिस पर बिजली विभाग के कर्मचारी जैसे तैसे अपनी जान बचाकर वहां से निकले और उरई कोतवाली पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उरई को दी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
फोटो परिचय-ज्ञापन देते हुये विभाग के कर्मचारी



