
जालौन(उरई)। दो युवक घर पर बिना बताए चले गए थे। एक युवक के पिता ने इसकी गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई थी। वापस आने पर खर्च को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी ओम एवं भवानीराम निवासी रिहान आपस में मित्र हैं। तीन दिन पूर्व सोमवार को दोनों युवक बिना घर पर बताए कहीं चले गए थे। जब युवक घर नहीं पहुंचे तो रिहान के पिता साजिद ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। गुरूवार को दोनों ही युवक स्वयं ही वापस आ गए और दोनों के बीच तीन दिन में हुए खर्च को लेकर विवाद होने लगा और हाथापाई हो गई। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।



