
जालौन(उरई)। दीपावली की रात को पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने पंखे पर रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगा ली। फांसी लगने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीपुरा निवासी सचिन कुमार (35) पत्नी आरती व बच्चों के साथ घर में रहते थे। दीपावली के दिन पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद होने के बाद गुस्से में सचिन कमरे में चला गया। रात करीब नौ बजे पत्नी घर के बाहर आस पड़ोस में चली गई। इसी दौरान मौका पाकर सचिन ने रस्सी का एक सिरा पंखे में फंसा दिया और दूसरा सिरे पर फंदा बनाकर उसे अपने गले में डालकर लटक गया जिससे उसकी मौत हो गई। कुछ समय बाद पत्नी ने घर पहुचंकर जब कमरे में जाना चाहा तो कमरा अंदर से बंद था। आवाज देने के बाद भी जब कमरा नहीं खुला तो तो उसने खिड़की से अंदर झांककर देखा। खिड़ी के अंदर झांकते ही पति को फांसी के फंदे पर लटका देखकर उसकी चीख निकल गई। रोने चिल्लाने की सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मौजूद लोगों की मदद से शव को नीचे उतरवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर, बेटे की मौत के बाद मां गुड्डी देवी रो रोकर बेहाल हैं। उन्हें एक ही दुख सता रहा है कि दीपावली के पर्व पर उनके घर का चिराग बुझ गया है। वहीं, पत्नी आरती एवं बेटी सोना व फोगी भी रो रोकर बेहाल हैं। कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।



