
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण उ०प्र०, लखनऊ के पत्र दिनांक 11 जुलाई 2025 के द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिये संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत (ओ-लेवल एवं सी०सी०सी०) इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने हेतु संशोधित समयसारिणी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि संशोधित समयावधि दिनांक 14.06.2025 से 21.07.2025 तक अभ्यर्थी द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड किया जाना तथा आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित निर्धारित तिथि तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में हार्ड कॉपी जमा किया जाना है।
अतः शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को सूचित किया जाता है कि वह विभागीय वेबसाइट https://on computer training.upsdc.gov.in/ पर अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन भरकर दो प्रतियो में वांछित संलग्नको सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करे।



