बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। लगभग 10 दिन पूर्व बेकाबू कार ने बाइक पर जा रहे मां बेटे को टक्कर मार दी थी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। बेटे ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम रूरा सिरसा निवासी विजय कुमार ने पुलिस को बताया कि बीती 29 सितंबर को दोपहर लगभग 11 बजे वह अपनी मां शिवकुमारी के साथ रूरा से जालौन आ रहे थे। जब वह बंगरा मार्ग पर छहपुला के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कार के चालक ने बेकाबू होकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह मां समेत बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज हुआ। मां की हालत अधिक गंभीर है। वहीं, टक्कर मारने के बाद कार चालक कार लेकर मौके से भाग निकला। इलाज भी पूरा नहीं कराया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।



