
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों ने शिक्षक हितों से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्रा के मार्गदर्शन एवं ब्लॉक अध्यक्ष लालजी पाठक के नेतृत्व में शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानप्रकाश अवस्थी से मिले। पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि नगर से आठ किलोमीटर की परिधि में आने वाले गांवों के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापिकाओं एवं अनुचरों को अक्टूबर माह के वेतन से शहरी मकान किराया भत्ता (एचआरए) का लाभ दिया जाए। इस संबंध में शासनादेश जारी हो चुका है, लेकिन अभी तक इसका पालन नहीं किया गया है। एमआरसी केंद्र पर तैनात शिक्षकों की वरिष्ठता उनकी मौलिक नियुक्ति तिथि से अंकित की जाए, ताकि भविष्य में पदोन्नति एवं अन्य सेवा संबंधी मामलों में किसी प्रकार की जटिलता न उत्पन्न हो। इसके अलावा ब्लॉक कार्यालय से बाबू द्वारा सूचना दी गई है कि कुछ शिक्षकों की सर्विस बुक और पत्रावलियां गायब हैं। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि सर्विस बुक का संरक्षण विभाग की जिम्मेदारी है, शिक्षक की नहीं। उन्होंने मांग की है कि गायब अभिलेखों को व्यवस्थित कर शीघ्र ही एनपीआरसी स्तर पर क्रमवार तिथि निर्धारित की जाए, ताकि शिक्षकों को अपने अभिलेखों का अवलोकन करने में सुविधा मिल सके। इस मौके पर नगर अध्यक्ष फीरोज खान, ब्लॉक मंत्री राघवेंद्र निरंजन, राजेंद्र निरंजन, अनिल सिंह विराट, अशोक जाटव, उमेश पटेल, रूपेंद्र सक्सेना, राजीव थापक, विजय राजावत, अमित सेंगर, सूर्यकांत चतुर्वेदी, विकास श्रीवास्तव, नागेंद्र सिंह, रमन द्विवेदी, गौरव खरे, शिवम शरण पांडेय, विकास दुबे, अयोध्या प्रसाद, अक्षय राठौर, बलवान पाल, विशंभर यादव, अभय कुशवाहा, कुंवर सिंह निरंजन, अरुण मिश्रा, अनवर खान और शिवकुमार राठौर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।



