
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। क्षेत्रीय ग्राम सींगपुरा में एक कार में गैस भरते समय अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जबकि आग की चपेट में आने से दो किशोर झुलस गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सींगपुरा निवासी देवेंद्र कुमार अपने घर के बाहर खड़ी ईको कार में घरेलू एलपीजी सिलिंडर से गैस रिफिलिंग कर रहे थे। रिफिलिंग के दौरान गैस लीकेज हुआ और अचानक स्पार्किंग से कार में आग भड़क गई। देखते ही देखते लपटों ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग बुझाने के प्रयास में देवेंद्र कुमार के दोनों बेटे योगेश (17) और राम (14) भी झुलस गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। सूचना मिलने पर एसआई निसार अहमद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। नगर व आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से घरेलू एलपीजी सिलिंडरों का अवैध रूप से व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है। चार पहिया एलपीजी वाहनों में अधिकांशतः घरेलू सिलिंडरों से ही रिफिलिंग की जाती है। इसके बावजूद गैस एजेंसियों और प्रशासनिक अमले की ओर से इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।


