बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। लाइसेंस में निर्धारित स्थान से अलग आतिशबाजी का भंडारण करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एसडीएम की मौजूदगी में दो दुकानों को सीज किया है।
कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि नगर में चुंगी नंबर चार के पास अवैध रूप से आतिशबाजी का भंडारण किया गया है। सूचना मिलते ही कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और एसडीएम को सूचना दी। कुछ देर में ही एसडीएम विनय मौर्य भी मौके पर पहुंच गए। दुकानदार समी और इम्तियाज को बुलाकर जब लाइसेंस चेक किया गया। तो उनके पास लाइसेंस मिला। लेकिन बारूद भंडारण का जो नक्शा था वह उसके हिसाब से नहीं मिला। जिस पर एसडीएम की उपस्थिति में दोनों दुकानों को सीज कर दिया गया। इस बाबत कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि दो दुकानों को सीज किया गया है। रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है।



