बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। साझेदारी में कबाड़े की दुकान करने के बाद जब साझेदारी समाप्त हुई तो बकाया लगभग 62000 रुपये साझेदार नहीं दे रहा है। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटीकान निवासी तौहीद ने पुलिस को बताया कि उसने व चिमनदुबे निवासी उवैश ने साझेदारी में कबाड़े की दुकान चिमनदुबे निवासी तौफीक के साथ की थी। जब साझेदारी समाप्त हुई तो उसे साझेदार से 1,12,735 रुपये लेना था। कुछ लोगों के बीच बैठकर तय हुआ था कि वह कुछ दिनों में रुपये दे देंगे। तबसे अब तक उसे मात्र 50,000 रुपये की मिले हैं। शेष 62,735 रुपये साझेदार उसे नहीं दे रहे हैं। कई बार मांगने के बाद भी बार बार कोई न कोई बहाना बना देते हैं। पीड़ित ने पुलिस से उसके रुपये वापस दिलाने की गुहार लगाई है।



