
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झांसी रोड उरई में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में मंगलवार को संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश महासचिव रामानंद कटियार की उपस्थिति में संगोष्ठी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के पूर्व “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। रामानंद कटियार ने कहा कि रेडक्रॉस एक ऐसा संगठन है जो भाषा, लिंग और संप्रदाय से ऊपर उठकर मानव सेवा के लिए कार्य करता है। उन्होंने छात्रों से समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।
रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. नरेश वर्मा ने कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान मातृभूमि और प्रकृति के प्रति सम्मान और समर्पण का प्रतीक है। यह न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य का निर्माण करेगा। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी एवं पूर्व सचिव लक्ष्मण दास बाबानी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य कामता प्रसाद त्रिपाठी, युद्धवीर कंथारिया, अभय द्विवेदी, श्री मती शशि सोमेंद्र सिंह,गरिमा पाठक, संजय गुप्ता, पूजा सेंगर, डॉ. देवेंद्र भिटौंरिया, डॉ. के.एन. निरंजन सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।



