
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। कोतवाली पुलिस ने अवैध पटाखों की बड़ी खेप बरामद करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस ने उसके कब्जे से 12,900 देशी सुतली बम, 816 पैकेट आंधी तूफान मार्का माचिस पटाखा और 300 पैकेट दीवार मार पटाखा बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये बताई जा रही है।
सोमवार की रात कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी को सूचना मिली कि नत्थू तिराहा से पुरानी हाट जाने वाली सड़क के पास अवैध आतिशबाजी का भंडारण हो रहा है। मौके पर एक लोडर में भी आतिशबाजी रखी हुई है। सूचना मिलते ही कोतवाल समेत, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से मुहल्ला तोपखाना निवासी मोहम्मद हामिद एलपी को पकड़ा है। पुलिस ने लोडर व मोहल्ले में उनके मकान के सामने खड़ी लोडर से 12,900 देशी सुतली बम, 816 पैकेट आंधी तूफान मार्का माचिस पटाखा और 300 पैकेट दीवारमार पटाखा बरामद किए। बरामद विस्फोटक सामग्री को कब्जे में लेकर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस टीम के साथ कांस्टेबल बृजबीर सिंह, विश्वनाथ प्रताप, विवेक राजपूत और चालक मुकेश कुमार शामिल रहे। कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि अवैध आतिशबाजी पकड़ी गई है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछतांछ की जा रही है।


