
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। कटरा मोहल्ले में रमजानी बाबा मजार के पास लगा हैंडपंप लगभग दो माह से खराब है। मजार पर पहुंचने वाले लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। हैंडपंप को सही कराने की मांग करते हुए अशफाक राईन ने डीएम को श्किायती पत्र भेजा है।
नगर के मोहल्ला मुरलीमनोहर निवासी अशफाक राईन ने डीएम राजेश पांडेय को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि नगर के कटरा मोहल्ले में रमजानी बाबा की मजार स्थित है। इस मजार पर आने वाले अकीदतमंदों की सुविध के लिए हैंडपंप लगा है। इसका उपयोग यहां से निकलने वाले राहगीर भी करते हैं। लगभग दो माह पूर्व यह हैंडपंप खराब हो गया है। हैंडपंप के खराब होने से मजार पर आने वाले अकीदतमंद वुजू बनाने और हाथ, पैर धोने और पेयजल आदि के लिए परेशान हो रहे हैं। इस हैंडपंप को सही कराने के लिए जल संस्थान और नगर पालिका में भी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने डीएम से जनहित को देखते हुए हैंडपंप को सही कराने की मांग की है।



