
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं जिला एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वावधान में एड्स जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें एड्स से जुड़ी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में जिला एड्स समिति के सदस्य डॉ. विजयराव ने बताया कि एचआईवी वायरस शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को धीरे-धीरे कमजोर कर देता है। यह बीमारी असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त, नशीले इंजेक्शन की सुई के साझा उपयोग और संक्रमित मां से जन्मे शिशु तक पहुंच सकती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सामान्य संपर्क, जैसे हाथ मिलाना या साथ भोजन करना, इस बीमारी का कारण नहीं बनता। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सचिन कुमार अवस्थी ने कहा कि एड्स से बचाव का सबसे अच्छा तरीका जागरूकता है। युवाओं को सुरक्षित व्यवहार अपनाना चाहिए और सही जानकारी समाज में भी साझा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शंकाओं और भ्रांतियों को दूर करने के लिए शैक्षिक संस्थानों में नियमित रूप से ऐसे कार्यक्रम जरूरी हैं। संगोष्ठी में प्रीति सिंह, अवधेश दीक्षित, डॉ. अवनीश दीक्षित, गोपालजी खेमरिया, राघवेंद्र पटेल, शैलेंद्र सिंह नीरेंद्र नायक, राघवेंद्र पटेल, आकांक्षा श्रीधर, नम्रता श्रीवास्तव, प्रगति भदौरिया, विनीत मिश्रा, राजकुमार याज्ञिक, पियूष कुमार गुप्ता, विनय कुमार दीक्षित, चंद्रभान सिंह सेंगर, गिरजाशरण द्विवेदी, मनीष याज्ञिक, रविकांत धीरज, मुस्कान, साक्षी कुशवाहा, गरिमा अपर्णा, नम्रता, आकांक्षा, कुणाल, सौरभ व हेमंत आदि मौजूद रहे।



