सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यालय के संस्थापक लक्ष्मण गोविंद हर्षे की प्रतिमा का किया गया अनावरण

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में विद्यालय के संस्थापक लक्ष्मण गोविंद हर्षे की प्रतिमा का अनावरण सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने किया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
लोकतंत्र सेनानी लक्ष्मण गोविंद हर्षे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघ चालक रहे इसके अलावा उन्होंने नगर में तीन शिक्षण संस्थानों सरस्वती शिशु मंदिर, स्वामी विवेकानंद और आनंदी बाई बालिका इंटर कॉलेज की स्थापना की और छत्रसाल इंटर कॉलेज के अध्यक्ष भी रहे हैं। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना भी उन्होंने ही की थी। उन्हें सम्मान देने के लिए विद्यालय परिसर में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है। शुक्रवार को एडवोकेट विद्यासागर पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने प्रतिमा का अनावरण किया। उनकी नातिन पल्लवी व अक्षदा द्वारा पुष्पार्चन किया गया। कार्यक्रम में सदर विधायक ने कहा कि हर्षेजी ने शिक्षा के क्षेत्र में जो अमूल्य योगदान दिया है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा। उन्होंने न केवल विद्यालयों की स्थापना की बल्कि विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण और समाज को शिक्षित बनाने का कार्य भी किया। उनके विचार और कार्य समाज में शिक्षा और संस्कार दोनों को मजबूत करते हैं। जिला सह संघ चालक शिवराम महाजन ने कहा कि हर्षेजी एक आदर्श शिक्षाविद् और कर्मठ समाजसेवी थे। उन्होंने अपने जीवन को राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। सरस्वती शिशु मंदिर सहित जिन संस्थानों की उन्होंने नींव रखी, वे आज भी उनकी सोच और आदर्शों को जीवंत बनाए हुए हैं। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र पाटकार मृदुल ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुरेश द्विवेदी, जिला सह संघ चालक शिवराम महाजन, विजय केशवराव भागवत, एडवोकेट महेश चौधरी, प्रबंधक अतुल द्विवेदी, रामेंद्र गुप्ता, पवन कौशल, सुनीता शर्मा, नगर प्रचारक अनूप, गिरीश गुप्ता, डॉ. नितिन मित्तल, रामशरण विश्वकर्मा, शशिकांत द्विवेदी आदि मौजूद रहे।



