बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। गांव में मंदिर के सामने जानवरों को चारा पानी दे रही मां बेटी के साथ गांव के ही दो लोगों ने लाठी, डंडों से मारपीट कर दी। पीड़ित ने लकड़ी की झुग्गी व छप्पर तोडने का भी आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा निवासी चंद्रभान ने पुलिस को बताया कि वह गांव में मंदिर के सामने लकड़ी की झुग्गी बनाकर रहता है। बाहर छप्पर के नीचे उसकी गाय व बकरी बंधती है। गुरूवार की सुबह उसकी पत्नी व बेटी गाय व बकरी को चारा पानी दे रही थीं। तभी वहां गांव के ही दो लोग लाठी, डंडे लेकर आए और गालियां देकर जगह खाली करने के लिए धमकाने लगे। जब उन्होंने कारण पूछा लाठी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी। कहा कि इस जगह पर वह अपना घर बनाएंगे, उन्हें जगह खाली करनी होगी। उसकी लकड़ी की झुग्गी व छप्पर तोड़ दिए। जिसमें उसके जानवर भी दबकर घायल हुए हैं। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देख दोनों जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।



