बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। गुरुवार को उरई की ओर जा रहे बाइक सवार की बाइक में सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान मंगल सिंह मौत हो गयी थी। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम कासिमपुर निवासी छोटी बहू पत्नी मंगल सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके पति बीती चार सितंबर को अपने साथी हरेंद्र पाल के साथ दोपहर ढाई बजे एआरटीओ कार्यालय उरई के लिए बाइक से जा रहे थे। तभी भिटारा के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। वहीं, बाइक सवार पति मंगल सिंह गंभीर रूप घायल हो गये थे। और हरेंद्र पाल को भी चोटें आई थीं। हालत गंभीर होने पर मंगल सिंह को सीएचसी से मेडिकल कॉलेज उरई फिर झांसी रेफर किया गया था। इलाज के दौरान उनके पति की मृत्यु हो गयी। सड़क दुर्घटना में हुई पति की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर ट्रक व उसके चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।



