
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। गल्ला व्यापार कल्याण समिति का चुनाव के लिए हो रहे नामांकन में अध्यक्ष पद पर दो, महामंत्री पद पर दो और कोषाध्यक्ष पद पर भी दो लोगों ने दावेदारी पेश करते हुए नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
नवीन गल्ला मंडी में गल्ला व्यापारियों के संगठन गल्ला व्यापार कल्याण समिति का चुनाव संपन्न होना है। चुनाव कमेटी में सदस्य कमलेश कुमार निरंजन, अनंत कुमार गुप्ता, मानसिंह वर्मा, राजीव श्रीवास्तव, संतराम कुशवाहा ने बताया कि दो दिन तक चली नामांकन प्रक्रिया में शुक्रवार को अध्यक्ष पद पर पंकज कुमार गुप्ता, महामंत्री पद पर संदीप तिवारी और कोषाध्यक्ष पद पर मनोज शिवहरे का नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। इससे पूर्व गुरूवार को अध्यक्ष पद पर प्रेमदास गुप्ता भूरे मामा, महामंत्री पद पर गजेंद्र सिंह गुर्जर और कोषाध्यक्ष पद पर मोहन सिंह कुशवाहा ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। बताया कि शनिवार को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद, चुनाव चिन्ह आवंटन और 15 सितंबर को मतदान होगा। उसी दिन मतपत्रों की गिनती के बाद चुने गए पदाधिकारियों की घोषणा कर दी जाएगी।



