जालौन

गणपति बप्पा मोरया जयकारों के साथ किया गया भगवान गणेश का विषर्जन

बबलू सेंगर महिया खास

जालौन। गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना के मनमोहक गीतों के बीच भगवान गणेश को मंगलवार को धूमधाम के साथ विसर्जित किया गया। इस दौरान प्रथम पूज्य कहे जाने वाले भगवान श्रीगणेश के भक्त अपने ईष्टदेव के भक्ति भाव में सराबोर नजर आए।


नगर में 15 स्थानों पर और ग्रामीण क्षेत्र में चार स्थानों पर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा की स्थापना की गई थी। सात दिन तक चले पर्व में भगवान श्रीगणेश के पंांडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। एक सप्ताह तक सुंबह शाम भक्तों ने भगवान श्रीगणेश की पूजा अर्चना की। नगर के बाजार बैठगंज में मराठा समुदाय द्वारा गणेश चतुर्थी के मौके पर श्रीगणेश प्रतिमा की स्थापना की गई थी। कुछ जगहों पर भक्तों ने घरों में भी भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित की थी। मंगलवार को तय कार्यक्रम के अनुसार भगवान श्रीगणेश के प्रतिमा को लेकर भक्त द्वारिकाधीश मंदिर पर एकत्रित हुए। जहां जुलूस की शकल में एक-एक करके सभी प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए कतारबद्ध किया गया। यह जुलूस तहसील रोड कोतवाली रोड, लौना रोड होकर नारायणपुरा स्थित बंबा पर पहुंचा। जहां विधि विधान पूर्वक नम आखों से भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। जुलूस में गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आना के मनमोहक गीतों पर भक्त गुलाल उड़ाते हुए और झूमते हुए चल रहे थे। इस मौके पर सीओ शैलेंद्र बाजपेई, कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह जुलूस पर नजर बनाए रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button