धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जन्म दिवस
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जन्म दिवस नगर व क्षेत्र में सभी सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों व कार्यालयों में बड़े धूमधाम से मनाया गया।
गांधी जयंती पर नगर व क्षेत्र में सत्य व अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी का 157वां जन्मदिन व लाल बहादुर शास्त्री का 121वां जन्म दिन पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया। इस दौरान सरकारी संस्थाओं पर ध्वज फहराया गया। तहसील परिसर में एसडीएम विनय मौर्य ने ध्वज फहराया। कोतवाली परिसर में सीओ शैलेंद्र बाजपेई व कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने ध्वज फहराया। ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन व नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल व ईओ सुशील कुमार ने ध्वज फहराया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। इसके अलावा कांग्रेस कमेटी ने बस स्टैंड पर बैठक कर गांधीजी व लाल बहादुर शास्त्री को याद किया। इस मौके पर जिला महासचिव विष्णु चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष राजाभइया दोहरे, लक्ष्मीनारायण चतुर्वेदी, चंद्रशेखर वर्मा, वसीउर्रहमान सिद्दीकी, गोल्डी अवस्थी, कमालुद्दीन मास्टर, उमेश दीक्षित, पारब्रह्म तिवारी, प्रद्युम्न दीक्षित आदि मौजूद रहे। इसके अलावा नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी गांधीजी व लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस मनाया गया।



