
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर से छौलापुर मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गया। सड़क ध्वस्त होने के कारण ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चें वर्षों से परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों व बच्चों की परेशानी की खबरें प्रकाशित होने के बाद विधायक की सक्रियता के चलते 2.75 किमी सड़क के लिए 43 लाख स्वीकृति मिल गयी है। स्वीकृति मिलने के बाद आज सड़क का काम पूजन के बाद शुरू हो गया है।
छौलापुर गांव को नगर से जोड़ने के लिए 2011 – 12 में सड़क का निर्माण कराया गया था। लगभग 3 किमी लम्बी सड़क की मरम्मत न होने के कारण गांव के लोग परेशान थे। इसके साथ इस मार्ग पर स्थित महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी इंटर कालेज समेत 2 कालेज संचालित हो रहे हैं। गर्मियों में उड़ती धूल व बरशात में सड़क में भरा गंदा पानी स्कूली बच्चों के लिए परेशान का सबब बनी हुई थी। लगातार प्रकाशित हो रही खबरों को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर वर्मा ने इस सड़क के निर्माण के लिए प्रयास किए। विधायक के प्रयासों के बाद शासन से 2.75 किमी सड़क के लिए 43 लाख का बजट मिल गया।शासन से बजट मिलने के बाद रविवार को भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू हो गया है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया तथा कहा कि विधायक के विशेष प्रयासों से शासन से इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति व बजट मिला है। सड़क निर्माण होने से नगर के साथ गांव के वाशिंदों व स्कूली बच्चों को परेशानी से निजात मिल जायेगी। इस मौके पर नगर अध्यक्ष भाजपा अभिनय राजावत , सभासद ललित शुक्ला, रविशंकर कुशवाहा ,नरेश सोनी , नरेंद्र चौहान , मंगल सिंह चौहान, राजेश कुमार द्विवेदी , हरिश्चन्द्र वर्मा , आशीष द्विवेदी जी (भोले महाराज), आशीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।