अच्छे कार्यों के लिए पालिका कर्मचारियों का सम्मान, खिले चेहरे
वार्ड 27 में सभासद और आसपा मंडल प्रभारी ने रक्षाबंधन पर कपड़े देकर जताया सम्मान

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन पर्वों की पूर्व संध्या पर नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए वार्ड नंबर 27 में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभासद राजू मछली वाले और आजाद समाज पार्टी (आसपा) के झांसी मंडल प्रभारी सदस्यता अभियान रविंद्र चौधरी (पत्रकार) ने मिलकर उत्कृष्ट कार्य कर रहे 13 सफाई कर्मचारियों को कपड़े भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजू मछली वाले, जो पिछले 15 वर्षों से लगातार वार्ड नंबर 27 के सभासद हैं और जनता में विशेष लोकप्रियता रखते हैं, ने कहा कि यह सम्मान कर्मचारियों की मेहनत, ईमानदारी और सेवा भाव को नमन है।
सम्मान पाने वाले कर्मचारियों में हरचरण (सफाई नायक/कार्यवाहक), गुड्डू, सुधीर, रविंद्र, राजेश, राधाकृष्ण, जानकी, राजकुमार, सतीश, कृष्णा, दीपक, नरेश, शंकर, राहुल व विशाल शामिल रहे। कपड़े पाकर कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही थी। सभी ने सभासद राजू मछली वाले के इस मानवीय कदम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।