जालौन

पैट्रोल पर हो रही घटतौली से उपभोक्ता हो रहे परेशान

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। डीजल व पैट्रोल के दाम लोगों को परेशानी का सबब बने हुए हैं। पैट्रोलियम पदार्थ के दामों को लेकर जनता पहले से ही परेशान हैं। ऊपर से नगर व आसपास संचालित पैट्रोल पर हो रही घटतौली उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।
नगर के आसपास व ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित पेट्रोल पंपों पर पम्प मालिकों व आपरेटरों की मनमानी चल रही है। सरकार के नियम कायदे की अनदेखी कर पम्प संचालित हो रहे हैं। पैट्रोल पम्प आपरेटर नोजल खराब होने का बहाना बनाकर उपभोक्ताओं को कम पैट्रोल दे रहे हैं । जब उपभोक्ता इसका विरोध करता है तो आपरेटर झगड़ा करने पर आमदा हो जाते हैं । उपभोक्ताओं के साथ सरे आम ठगी हो रही है।सरकार द्वारा प्रतिदिन पैट्रोलियम पदार्थों के मूल्य निर्धारित किये जाते हैं। जागरूकता के अभाव में उपभोक्ताओं को पता ही नहीं होता है कि आज पैट्रोल, डीजल के दाम क्या है। इसका फायदा पेट्रोल पंप संचालक व आपरेटर उठाते हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार मूक दर्शक बने हुए हैं। उपभोक्ता विनय निगम, राहुल राजावत, अनुराग, पवन याज्ञिक, जगपाल सिंह, सतेंद्र राजावत, विनोद साहू आदि ने बताया कि कीमत फीड करने के बाद भी आपरेटर नोजल खराब होने की बात कह कर नोजल को स्वतः बंद नहीं होने देते हैं तथा हाथ से बंद कर देते हैं। जब शिकायत करो तो रंगबाजी दिखाने लगते हैं।डी एस ओ अनूप तिवारी ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं है। वह औचक निरीक्षण करेगें अगर मशीन में खराबी मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button