बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। केंद्रीय खाद्य एवं रसद मंत्री द्वारा समस्त दिव्यांगों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अत्योदय राशन कार्ड बनवाए जाने की घोषणा की गई है। इसके बावजूद नगर क्षेत्र में इस योजना के अंतर्गत दिव्यांगों का सर्वे नहीं कराया गया है। जिससे उन्हें उक्त योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। समाजसेवी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर नगर में सर्वे कराकर दिव्यांगों को उक्त योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।
समाजसेवी देवी दयाल वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि केंद्रीय खाद्य एवं रसद मंत्री रामविलास पासवान ने संपूर्ण भारत के प्रांतों में निवासरत दिव्यांगों को सर्वे कराकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अंत्योदय राशन कार्ड प्रदान कराने की घोषणा की थी। यदि दिव्यांगों को उक्त योजना का लाभ मिलता है तोे उन्हें काफी सहूलियत होगी। केंद्रीय मंत्री के निर्देश के बाद भी अभी तक तहसील व नगर क्षेत्र में दिव्यांगों का सर्वे नहीं कराया गया है। जिससे काफी संख्या में दिव्यांगों को उक्त योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। कई दिव्यांग ऐसे भी हैं जिनका पूर्व में पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि उक्त योजना के अंतर्गत दिव्यांगों का सर्वे कराया जाए और जिन दिव्यांगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं उनके अत्योदय राशन कार्ड बनवाए जाएं एवं जिन दिव्यांगजनों के पूर्व से ही पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड बने हैं उनके भी राशन कार्डों को परिवर्तित कर अंत्योदय कार्ड बनाए जाएं।