बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। नगर की समस्याओं को लेकर समाजसेवी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। एसडीएम ने शीघ्र ही समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
बागवान समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राईन ने एसडीएम राजेश सिंह को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि नगर में बंगरा रोड स्थित नवीन फल एवं सब्जी मंडी स्थल में अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है, जो दुकानदारों को परेशान करते हैं। इसके अलावा सब्जी मंडी में कूड़ा निकलता है। कभी कभार अराजक तत्व इस कूड़े में आग भी लगा देते हैं। इससे कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती है। उन्होंने एसडीएम से सब्जी मंडी परिसर में सुरक्षा गार्ड की तैनाती किए जाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि नगर में मिलावटी दूध की बिक्री की जा रही है। जो बच्चों को लोगों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव डालता है। उन्होंने एसडीएम से मिलावटी दूध की बिक्री को रोके की मांग की। वहीं, बंदरों की समस्या को लेकर उन्होंने मांग की है कि वन विभाग की टीम द्वारा बंदरों को पकड़वाकर उन्हें किसी अन्यत्र स्थान पर छुड़वाया जाए। ताकि लोगों को बंदरों से परेशान न होना पड़े। एसडीएम ने समस्याओं के समाधान का भरोसा समाजसेवी को दिलाया है।



