जालौन

महिला तालाब में कूंदी, सफाई कर्मी ने कूंदकर बचायी जान

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। अज्ञात कारणों के चलते महिला नगर के मुरली मनोहर तालाब में कंूदी। वहां काम कर रहे सफाई कर्मी ने जब महिला को डूबता हुआ देखा तो उसने तालाब में कूदकर महिला की जान बचाई। मौके पर पहुंचे एसएसआई ने सफाई कर्मी के जज्बे को देखते हुए उसे पुरस्कृत किया।
नगर के मोहल्ला तोपखाना निवासी मुन्नी देवी (40) पत्नी धनीराम मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे नगर के मोहल्ला मुरली मनोहर स्थित पक्के तालाब पर आई। महिला कुछ देर इधर, उधर टहलती रही। फिर अचानक से उसने तालाब में छलांग लगा दी। गहरे पानी में जब महिला डूबने लगी तो उसने बचाओ बचाओ की आवाज लगाई। उसकी आवाज वहीं पास में सफाई कार्य कर रहे सफाई कर्मी दीपक वाल्मीकि ने सुनी तो वह महिला को बचाने के लिए तालाब में कूद गया। किसी तरह वह महिला को बचाकर किनारे पर लाया और उसे बाहर निकाला। घटना की सूचना उसने तत्काल डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही मौके पर एसएसआई दिलीप मिश्र, कोबरा पुलिस के साथ महिला कांस्टेबल पहुंच गए। जब पुलिस ने तालाब में कूदने का कारण जानना चाहा तो महिला ने कुछ न बताया। जिसके बाद पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचे परिजनों को महिला को सौंप दिया।

Related Articles

Back to top button