
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। बैंक से रुपये निकालकर बाजार में सामान खरीदने गए वृद्ध किसान की जेब से अज्ञात व्यक्ति ने 2000 रुपए निकाल लिए। जिसके चलते वृद्ध किसान परेशान हुआ। हालांकि वृद्ध की ओर से कोतवाली में तहरीर नहीं दी गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी दुबे निवासी वृद्ध किसान नारायणदास (80) कई दिनों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आने का इंतजार कर रहे थे। शनिवार को किसान सम्मान निधि के रुपये आने की जानकारी होने पर वह दोपहर में इंडियन बैंक की मंडी शाखा से रुपये निकालने गए थे। बैंक के खाते से 2000 रुपए निकालकर उन्होंने रुपये कुर्ता की जेब में रख लिए और वह बाजार में किराना का सामान लेने चले गए। बाजार में सामान खरीदकर जब दुकानदार को रुपये देने के लिए उन्होंने जेब में हाथ डाला तो उनकी जेब से रुपये गायब थे। जेब से 2000 रुपये निकलने से वृद्ध परेशान हो गए। इधर उधर पूछतांछ भी की लेकिन कुछ पता नहीं चला। परेशान वृद्ध ने कोतवाली में तहरीर भी नहीं दी और घर वापस चले गए। वहीं, बाजार में मौजूद राहुल, विनय आदि ने कोतवाली पुलिस से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बैंक के आसपास सिविल ड्रेस में पुलिस की ड्यूटी लगाए जाए।