जालौन

बेरोजगारी की समस्या को लेकर सी पी आई एम व माले के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को भेजा पत्र

जालौन (उरई)। बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने व बेरोजगारी की समस्या को लेकर सी पी आई एम व माले के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एस डी एम को देकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। सी पी आई एम, माले व सी पी आई नगर कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एस डी एम को सौपा जिसमें कहा गया है कि पैट्रोलिय पदार्थों के दामों लगातार वृद्धि के कारण महंगाई लगातार बढ़ रही है। बढ़ती महंगाई के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। लोगों की जिंदगी आसान बनाने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली को प्रभावी बनाया जाये अधिक से अधिक लोगों को गेहूं, चावल, दाल व खाद्य तेल की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए अधिक से अधिक लोगों के राशनकार्ड बनाये जाय। गैर आयकरदाताओं को 7500 रुपए प्रति माह डायरेक्ट कैस ट्रांसफर कराये जाय। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाय तथा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता की योजना को केन्द्रीय कानून बनाया जाय। ज्ञापन देने वालों में आशाराम, कमलेश कुमार आचार्य, फूल सिंह कुशवाहा, सलीम मंसूरी, जहीर, रामकिशोर गुप्ता, आनंद स्वरूप, खलील आदि सम्मलित थे।

Related Articles

Back to top button