जालौन

कर्मचारियों पर पंचायत भवन में अराजक तत्वों को बुलाकर शराब पिलाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

बबलू सेंगर महिया खास

जालौन। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम लहचूरा स्थित पंचायत भवन में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर और देखरेख कर्मचारी पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। आरोप है कि ये कर्मचारी पंचायत भवन में अराजक तत्वों को बुलाकर शराब पीते हैं, चोरी जैसी घटनाओं में संलिप्त हैं और विरोध करने पर ग्रामीणों से मारपीट व धमकी देते हैं।
लहचूरा गांव निवासी अखिलेश सिंह, रज्जन, रामनरेश आदि ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि पंचायत भवन में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर नितिन राव और देखरेख कर्मचारी पुष्पेन्द्र जाटव पंचायत भवन को अपने निजी अड्डे की तरह उपयोग कर रहे हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि ये दोनों व्यक्ति पंचायत भवन को खोलकर अराजक तत्वों को भीतर बुलाते हैं और वहां बैठकर दिनदहाड़े शराब का सेवन करते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत भवन में सौर ऊर्जा की प्लेट और बैटरियों की चोरी भी इन्हीं लोगों द्वारा करवाई गई है। चोरी की इन घटनाओं को कई ग्रामीणों ने अपनी आंखों से देखा है। जब किसी ने विरोध किया, तो उक्त दोनों कर्मचारी झगड़ा करने पर उतारू हो गए और अपने रसूख का हवाला देते हुए धमकाने लगे। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि दोनों कर्मचारियों ने खुलेआम यह तक कह दिया कि वह पंचायत भवन के कर्मचारी हैं, वह जो चाहें, कर सकते हैं। उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, उनकी उच्चाधिकारियों तक सीधी पहुंच है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही जो सरकारी सामान चोरी गया है, उसकी बरामदगी व वसूली भी की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button