
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर पालिका परिषद में ठेके पर कार्यरत बिजली कर्मचारी गुरुवार को लाइट ठीक करते समय हादसे का शिकार हो गया। सीढ़ी पर चढ़कर काम करते वक्त संतुलन बिगड़ने से वह सीढ़ी से फिसलकर सीसी रोड पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसमरा निवासी अजय सिंह (32) पुत्र मंगल सिंह नगर पालिका परिषद में ठेकेदारी व्यवस्था के तहत लाइट सुधारने का कार्य करता है। गुरुवार को दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे उसे सूचना मिली कि शाहगंज मोहल्ले में यासीन के घर के पास लगे बिजली के पोल का बल्ब खराब है। जिसके बाद वह मोहल्ले में सीढ़ी लेकर पहुंच गया और सीढ़ी पर चढ़कर बल्ब बदलने का प्रयास करने लगा। काम के दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीढ़ी से फिसलकर नीचे सीसी सड़क पर गिर गया। गिरते ही उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आ गईं। मौके पर मौजूद सहयोगियों व मोहल्ले के लोगों ने उसे तुरंत सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।