खनुआं में संचालित गोशाला में जलभराव व कींचड होने से गोशाला में पशुओं को बैठने तक का स्थान नही उपलब्ध

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। ग्राम पंचायत खनुआं में संचालित गोशाला में जलभराव व कींचड होने से गोशाला में पशुओं को बैठने तक का स्थान उपलब्ध नहीं है। गोवंशों के लिए खाने के लिए पर्याप्त भूसा या चारा तक नही है। ग्रामीणों ने डीएम से गोवंशों के लिए समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है।
सरकार गोशालाओं की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए तमाम प्रयास कर रही है। इसके बाद भी प्रधान व सचिव की लापरवाही के चलते गोशाला की व्यवस्था ध्वस्त है। विकास खंड के ग्राम खनुआं में गोशाला बदहाल है। ग्रामीण सोनू पटेल, अंकित परिहार, मनीष पचौरी, राशिद अंसारी, मयंक पटेल आदि ने आरोप लगाया कि गोशाला में गोवंशों के लिए समुचित व्यवस्था नही है। बारिश के मौसम में गोशाला में जलभराव हो गया था। जलभराव के चलते वहां कीचड़ भी़ हो गया है। गोशाला परिसर में कींचड होने के कारण गोवंशों के लिए बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। गोवंशों की देखरेख के लिए केयर टेकर नियुक्त किया गया है। लेकिन वह गोवंशों के देखभाल के नाम पर खानापूर्ति करते हैं। गोशाला में बंद 40-45 गायों को खाने के लिए गोशाला में पर्याप्त भूसा या चारा तक नहीं है। गोवंशों के लिए खाने की व्यवस्था न होने के कारण वह अक्सर भूखी रहती हैं। जिसका असर उनकी सेहत पर पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि गोशाला में व्यवस्थाएं न होने के कारण गोवंशों की दुर्दशा हो रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गोशाला की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने की मांग की है।