कोंच

महामाई हुलका देवी मंदिर पर बंटा भंडारा, भजनों पर झूमे लोग

0 हनुमान जयंती व मुख्य पुजारिन की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

कोंच(जालौन)। नगर की रिहायशी बस्ती के बाहर उरई रोड पर स्थित आस्था के प्रमुख केन्द्र महामाई हुलका देवी मंदिर पर शनिवार को हनुमान जयंती सहित मंदिर की मुख्य पुजारिन स्व माता राजेश्वरी की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया, साथ ही बाहर से आये भजन गायकों ने साज बाज के बीच शानदार भजनों की मंचीय प्रस्तुति दी।देर शाम तक उपस्थित सैकड़ों भक्त भजन सुनकर भावविभोर होकर नृत्य करते नजर आये।
मंदिर में प्रतिष्ठापित हुलकामायी, बजरंगबली हनुमान सहित अन्य देवी देवताओं को भोग अर्पित कर भंडारा प्रसाद वितरित किया गया।वितरण व्यवस्था में मंदिर के पुजारी अनिल पटेल, लालमन सिंह लालू की देखरेख में प्रधान सुरेन्द्र पटेल, दुर्जन सिंह, निर्भय सिंह, धीरेंद्र पटेल, ग्याप्रसाद, रामप्रकाश निरंजन, संजीव श्रीवास्तव, चंद्रशील, सरपंच पटेल, सुशील कुमार, हल्के वर्मा, विश्व हिंदू जागरण अभियान के प्रदेश मीडिया प्रभारी दिलीप पटेल आदि संलग्न रहे।

Related Articles

Back to top button