आम रास्ते के बीच में लगे बिजली के पोल को हटवाने के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया शिकायती पत्र

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। आम रास्ते के बीच में लगे बिजली के पोल से आने जाने वाले लोगों को परेशान होना पड़ता है। वाहन निकालने में भी डर बना रहता है। ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम औरेखी निवासी भगवान सिंह, अंशू कुशवाहा, फूल सिंह, रामनारायण, भूरे, मनोज पाल, धनीराम पाल आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में आम रास्ते में बिजली का खंभा लगा हुआ है। आम रास्ते के बीच लगे बिजली के खंभे से आने जाने वाले लोगों को परेशान होना पड़ता है। इतना ही नहीं यदि कोई चार पहिया वाहन निकालना हो तो और भी दिक्कत होती है। एक तो वाहन निकालते समय जगह नहीं बचती है जिससे डर बना रहता है कि कहीं वाहन खंभे से न टकरा जाए या फिर कोई हादसा न हो जाए। इस बाबत बिजली विभाग में भी शिकायत की है लेकिन आम रास्ते में लगे खंभे को नहीं हटाया गया है। ग्रामीणों ने गांव में रामबाबू के मकान से श्रीपाल के मकान तक खंभा न होने की भी बात कही। ग्रामीणों ने एसडीएम से रास्ते से खंभे को हटवाने और रामाबाबू के मकान से श्रीपाल के मकान तक खंभे लगवाने की मांग की है।