
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। दो दिन पूर्व घर से गोहन जाने की बात कहकर निकला युवक वापस घर नहीं लौटा है। परेशान पिता ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराकर बेटे को सकुशल बरामद कराने की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रापटगंज निवासी संतोष कोष्ठा ने पुलिस को बताया कि उनका 19 वर्षीय बेटा उमंग कोष्ठा 21 जुलाई की सुबह गोहन में अपने रिश्तेदार के यहां जाने की बात कहकर घर से गया था। शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की। सभी नाते रिश्तेदारों और उसके दोस्तों के यहां पता करने के बाद भी उमंग का कहीं पता नहीं चला है, वह मोबाइल भी नहीं लिए है। जिससे चिंता हो रही है। पिता ने बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। बुधवार को पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।